कटनी, 01 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के कटनी में 7 वर्ष की बच्ची के साथ दुराचार करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरपीएफ के हत्थे चढ़ा आरोपी निवास रोड हरदी गांव में एक बच्ची के साथ दुराचार करने के बाद सिंगरौली इंटरसिटी से भाग रहा था। घटना के संबंध में आरपीएफ को सूचना मिलते ही अधिकारी हरकत में आए और ट्रेन आते ही आरोपी को जनरल कोच से दबोच लिया।
सोमवार को आरपीएफ एनकेजे पोस्ट प्रभारी महेश चंद्र मीणा का कहना है कि निवास रोड स्थित हरदी गांव के स्कूल के पास एक सात वर्ष की बच्ची के साथ वहीं के 19 वर्षीय राजेंद्र साहू पुत्र राजपति साहू ने बच्ची को बहला फुसलाकर कर उसके साथ दुराचार किया। दुराचार करने के बाद वह स्टेशन पहुंचा जहां से पुलिस से बचने के लिए सिंगरौली इंटरसिटी में वह भाग रहा था। इस घटना के संबंध में सरई थाना पुलिस द्वारा न्यू कटनी जंक्शन आरपीएफ को पूरे मामले की सूचना दी गई।
आरपीएफ ने बताया कि न्यू कटनी जंक्शन में जैसे ही इंटरसिटी पहुंची तो आरपीएफ द्वारा हर कोच में उसकी तलाश की जा रही थी, इसी दौरान उसकी नजर पुलिस पर पड़ी तो वह खड़ी गाड़ी में बाथरूम में जाकर घुस गया और अंदर से दरवाजा बंद कर कपड़े बदल रहा था।
आरपीएफ को इस मामले की सूचना मिलते ही कोच में सवार यात्रियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया की बाथरूम में एक युवक घुसा हुआ है। आरपीएफ द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद जब बाथरूम का दरवाजा खुलवाया गया तो आरोपी वहां कपड़े बदलता हुआ मिला। जिसे बाद में आरपीएफ ने अपनी गिरफ्त में लेकर उसके विरुद्ध प्रारंभिक कार्रवाई कर संबंधित थाना पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई।
(Udaipur Kiran) / राकेश चतुर्वेदी
You may also like
Russia-Ukraine War : रूस ने यूक्रेन पर अब 500 से ज्यादा हमलावर ड्रोन और 24 मिसाइलें दागी, कई इमारतें जमींदोज
DSSSB 2025 में विभिन्न गैर-शिक्षण पदों के लिए भर्ती
18 साल बाद नागपुर जेल से छूटा अंडरवर्ल्ड डॉन अरुण गवली
वायनाड में सरकारी मेडिकल कॉलेज को मंजूरी पर प्रियंका ने जताई खुशी, बोलीं- सपना साकार होने जा रहा है
पंजाब बाढ़ : पीड़ित परिवारों की मदद के लिए भाजपा ने हाथ बढ़ाए, तरुण चुघ का आप सरकार पर आरोप