जम्मू, 03 सितंबर (Udaipur Kiran) । त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर की तीर्थयात्रा बुधवार को नौवें दिन भी स्थगित रही, क्योंकि आधार शिविर कटरा में पिछले 24 घंटों के दौरान 200 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई है, जो जम्मू क्षेत्र में सबसे अधिक है।
दरअसल, 26 अगस्त को अर्धकुंवारी के पास बारिश के कारण हुए एक बड़े भूस्खलन ने 34 तीर्थयात्रियों की जान ले ली थी और 20 अन्य घायल हो गए थे। इसी के बाद माता वैष्णो देवी की यात्रा स्थगित कर दी गई थी, तभी से तीर्थयात्रा स्थगित है, लेकिन मंदिर खुला है और इसके पुजारी दैनिक प्रार्थना और अनुष्ठान कर रहे हैं। यात्रा रद्द होने के कारण कटरा पहुंच चुके कुछ तीर्थयात्री दर्शनी ड्योढ़ी (मंदिर के रास्ते का मुख्य प्रवेश द्वार) पर पूजा-अर्चना कर रहे हैं। दर्शनी ड्योढ़ी मंदिर के पहले दर्शन का प्रतिनिधित्व करती है।
लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों और नालों, खासकर शहर से होकर गुजरने वाली बाणगंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। अधिकारियों ने कहा कि हालात सुधरने के बाद यात्रा को फिर से शुरू करने का फैसला लिया जाएगा और पहाड़ी पर स्थित मंदिर तक जाने वाला 12 किलोमीटर का दोहरा रास्ता साफ़ होने के बाद ही श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति दी जाएगी।——————————-
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
You may also like
बॉलीवुड की चमक के पीछे उत्तराखंड की मिट्टी, इन 5 हसीनाओं की कहानी है गजब
कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में मिल सकती है जगह : सुनील गावस्कर
The Bengal Files: A Controversial Take on Historical Violence
टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 4' का बॉक्स ऑफिस पर कमजोर आगाज़
महाराष्ट्र में मुसलमानों के लिए हलाल टाउनशिप? जानिए क्यों मचा है सोशल मीडिया पर बवाल