प्रयागराज, 28 अप्रैल . रोटरी एकेडेमिया इलाहाबाद द्वारा संचालित रोज़गार उन्मुख वोकेशनल सेंटर ‘उडान’ का प्रथम दीक्षांत समारोह बेनहूर स्कूल एंड कालेज में हुआ. मुख्य अतिथि चीफ कमिश्नर इनकम टैक्स डॉ शिखा दरबारी ने कहा कि कौशल विकास और आर्थिक आत्मनिर्भरता ही सच्ची प्रगति की आधारशिला हैं, चाहे वह व्यक्ति के लिए हो या राष्ट्र के लिए.
उन्होंने बच्चियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि रोटरी क्लब के इस सार्थक कार्यक्रम के आयोजन की सराहना की और प्रथम बैच के विद्यार्थियों को आत्मनिर्भरता की दिशा में उठाए गए इस महत्वपूर्ण कदम के लिए बधाई दी.
उन्होंने कहा, ‘उड़ान’ केवल एक प्रशिक्षण कार्यक्रम नहीं है; यह हमारी बालिकाओं के लिए नए क्षितिज खोलने का एक मिशन है और आज पहली बैच को उड़ान भरते देखना हम सभी के लिए गर्व का विषय है.
इस अवसर पर उन्होंने रोटरी पदाधिकारियों के साथ 18 महिलाओं को अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र बांटा. ज्ञात रहे की उडान सेंटर का यह प्रथम टेलरिंग बैच था जिसका आरम्भ मई 2024 में हुआ था. इसके अलावा मुख्य अतिथि ने इंटरैक्ट क्लब बेनहूर के 12 इनटरएक्टर्स को उनके द्वारा की गई उत्कृष्ठ सामुदायिक सेवा के लिए सम्मानित किया. रोटरी ग्लोबल ग्रांट के तहत प्राप्त हुई 6 साइकिलें लाभार्थियों को दी गई एवं उत्तर प्रदेश सरकार से प्राप्त 11 टैब डब्लूआईटीआई के छात्रों को सुपुर्द किया गया.
अंत में मुख्य अतिथि डॉ शिखा दरबारी ने रोटरी क्लब इलाहाबाद एकेडेमिया के कार्यों की प्रशंसा की तथा उडान की छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए उनसे ज़िन्दगी में ऊंची उड़ान भरने एवं समाज में अपनी पहचान बनाने का आह्वान किया. इस अवसर पर रोटरी एकेडेमिया इलाहाबाद के संस्थापक तारिक खान, पूर्व अध्यक्ष डॉ अफ़रोज़ जहाँ, अध्यक्ष आफताब अहमद, डॉ सय्यद नाज़िम अहमद, असरा नवाज़, इंटरैक्ट एडवाइजर अलीना खान, सबीहा खान, मिनाक्षी सिंह, क्लब के परवेज़ अहमद, क्लब ट्रेनर शम्स तबरेज, राहुल त्रिपाठी आदि मौजूद रहे.
—————
/ विद्याकांत मिश्र
You may also like
पार्क में मिलने के बहाने बुलाया और फिर वहीं काट डाला अपने गे पार्टनर का प्राइवेट पार्ट, इस बात से थी नाराजगी ⤙
पिता ने अपहरण की FIR दर्ज कराई, बेटी ने FB पर लिखा- ”GOT MARRIED, परेशान न करो पापा” ⤙
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में हिंदू समुदाय को नुकसान पहुंचाने की साजिश का खुलासा
बिल्कुल भी पढ़े-लिखे नहीं थे युवक-युवतियां, लेकिन कंपनी फिर भी उन्हें देती थी 10 लाख रुपए, वजह जान पुलिस के भी उड़ गए होश.! ⤙
नहाती हुई महिलाओं का वीडियो बनाता था शख्स, एक दिन बना रहा था साली का वीडियो, फिर जो हुआ… ⤙