रामगढ़, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । रामगढ़ जिले में एक बार फिर कार से मोटी रकम बरामद हुई है। गोला पुलिस ने जांच के दौरान डीवीसी चौक पर एक कार से यह रकम बरामद की गई। यह पैसा किसका है इसकी जांच करने के लिए मंगलवार को पुलिस ने आयकर विभाग को पूरी रकम सौंप दी है। रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने बताया कि 28 अगस्त की रात पीवीसी चौक पर जांच के दौरान पुलिस को एक गाड़ी से 51 लाख रुपये मिले। वह गाड़ी रांची से बोकारो जा रही थी। मिली जानकारी के अनुसार बोकारो उपायुक्त कार्यालय में कार्यरत अपर डिविजन क्लर्क राजेश कुमार पांडे के पास इतनी मोटी रकम कहां से आई इसकी जांच की जा रही है।
28 अगस्त की रात को गोला पुलिस की ओर से जांच के दौरान एक लक्जरी कार से नकद 51 लाख रुपये जब्त किये गये थे। कार में बोकारो डीसी कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी राजेश कुमार पांडेय ने पुलिस अधिकारियों के समक्ष इसे अपना होने का दावा किया। उन्होंने बताया कि यह पैसा उसे अपनी मां की जमीन बेचने से मिली है। इसे लेकर वह बोकारो जा रहा थे। हालांकि वह पुलिस को इस नकद राशि के सिलसिले में कोई संतोषप्रद जवाब नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने आयकर विभाग को पत्र लिखकर जब्त नकद राशि की जांच का अनुरोध किया। पुलिसकी ओर से किये गये अनुरोध पर आयकर विभाग ने इसकी जांच शुरू की। फिलहाल आयकर विभाग मामले की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
नाखूनों का रंग बदल रहा है? ये हो सकती हैं गंभीर बीमारियों की निशानी!
जवाई बांध में बढ़ते पानी से जालौर में बाढ़ का खतरा, किसानों और संगठनों ने जताया विरोध
हिंडौन सिटी में गणेश महोत्सव की धूम, छप्पन भोग की झांकी ने जीता श्रद्धालुओं का दिल
बेटी` ने देख लिया मां का अश्लील VIDEO, क्राइम पेट्रोल देख सीखी बचने के तरीके, फिर दृश्यम देख पति का…
40% GST On These Items: 22 सितंबर से महंगी हो जाएंगी ये चीजें, देना होगा 40 फीसदी जीएसटी