कोलकाता, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । भाजपा की कद्दावर नेता और आसनसोल दक्षिण से विधायक अग्निमित्रा पाल को बुधवार आधी रात अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई, जिसके बाद उन्हें बाईपास इलाके के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। वर्तमान में उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
उल्लेखनीय है कि अग्निमित्रा पाल भाजपा में शामिल होने के बाद से लगातार सक्रिय रही हैं। वह नियमित रूप से अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा करती हैं और पार्टी के कार्यक्रमों में भी सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराती हैं। बुधवार देर रात उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने पर परिवार और समर्थकों में चिंता है।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बंगाल दौरे पर आ रहे हैं। वह मेट्रो परियोजना का उद्घाटन करने के साथ दमदम में एक सभा को भी संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा नेताओं को आमंत्रित किया गया है। हालांकि, अग्निमित्रा पाल की स्वास्थ्य को देखते हुए यह आशंका बनी हुई है कि वह इस कार्यक्रम में शामिल हो पाएंगी या नहीं। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, उन्हें छुट्टी मिलने में अभी समय लग सकता है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
लापता युवक का शव गंग नहर के मोहम्मदपुर झाल में मिला
हरित ऊर्जा को प्रतिबद्ध बहुराष्ट्रीय कंपनियों के लिए मप्र बन रहा आकर्षण का केन्द्र : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मूक बधिर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले दो युवक पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार
RTI Portal- क्या RTI पोर्ट का सर्वर डाउन हैं, तो अपने सवालों का जवाब यहां से पाएं
बुरी से बुरी नज़र से बचाएगा फिटकरी और रुई का उपायˈˈ ऐसे करें इसक उपयोग