उज्जैन, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्वदेशी जागरण मंच मालवा प्रांत, उज्जैन इकाई ने गुरुवार को घंटाघर चौक पर विदेशी कम्पनियों के खिलाफ प्रदर्शन कर विदेशी कम्पनियों का पुतला दहन किया।
प्रांत सह संयोजक दिलीपसिंह चौहान के अनुसार, विदेशी कम्पनी भारत छोड़ो का नारा देते हुए स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलम्बन अभियान के अंतर्गत टॉवर चौक पर विदेशी कम्पनियों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए स्थानीय दुकानदारों से सामान खरीदने, स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग तथा विदेशी कम्पनियों के बहिष्कार हेतु आमजन को संकल्प दिलाया गया व स्वदेशी, विदेशी वस्तुओं की सूची भी आमजन को उपलब्ध कराई गई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के द्वारा भारत में विदेशी कम्पनियों को बढ़ावा देने एवं भारत पर 50 प्रतिशत टेरिफ आरोपित करने के विरोध में विदेशी कम्पनियों का पुतला दहन किया गया।
इस अवसर पर हिमांशुसिंह कुशवाह, गोपालसिंह जादौन, जसमत परमार, हरीश शर्मा, सुनील उपाध्याय, संदीप परमार, धीरज गोभुज, तेजाराम, महेन्द्रसिंह, अमरसिंह, राजेन्द्रसिंह, रूपेश परमार, महिपाल सिंह, जितेंद्र, आदर्श बना, लोकेंद्रसिंह डोडिया, बद्री काका, विजयपाल सिंह, संतोष राजपुरोहित, तनिष्क राजावत, युगवर्धन, सोनू चौहान, कुलदीप पांचाल, महेश पाटीदार उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like
कटरीना कैफ और विकी कौशल की प्रेम कहानी: फैन से साथी तक का सफर
ये है दुनिया का सबसे छोटा देश इमारत औरˈ मार्केट तो भूल जाइए रहते हैं सिर्फ 27 लोग
ट्रेन में सरेआम लड़की ने किया इतना गंदा कामˈ सब देखते रहे किसी ने नहीं रोका देखें Video
ये साधारण सा दिखने वाला कड़ी पत्ता 15 खतरनाकˈ बीमारियों को करता है जड़ से खत्म तरीका जान लीजिए वरना पछताएंगे
युवती को परेशान करने वाले युवक की पिटाई, पहचान में आया असली नाम