बलौदाबाजार, 11 मई . बिना अनुमति के बोर खनन करने वालों पर जिला प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में रविवार सुबह 4 बजे किसान द्वारा अपने खेत में बिना अनुमति के बोर खनन कराते पाए जाने पर राजस्व विभाग की टीम ने बोर खनन कार्य बंद कराया और मौक़े से बोर खनन वाहन एवं सहायक वाहन को जब्त कर थाने के सुपुर्द किया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तहसील पलारी अंतर्गत ग्राम लकडिया में किसान सहदेव के खेत पर बिना अनुमति के बोर खनन किया जा रहा था. मौक़े पर एसडीएम पलारी दीपक निकुंज एवं तहसीलदार सहित राजस्व की टीम ने बोर खनन अनुमति सम्बंधित दस्तावेज की मांग की लेकिन कोई दस्तावेज पेश नहीं करने पर बोर खनन वाहन एवं सहायक वाहन को जब्त कर थाना प्रभारी पलारी के सुपुर्द किया गया.
उल्लेखनीय है कि, कलेक्टर दीपक सोने ने जिले में 30 जून 2025 तक बोर खनन पर प्रतिबन्ध लगाया है. इस अवधि में बोर खनन के लिए एसडीएम से विधिवत अनुमति लेना होगा. बिना अनुमति के बोर खनन पर कार्रवाई होगी.
—————
/ गायत्री प्रसाद धीवर
You may also like
पर्दे के पीछे बातचीत और अमेरिका की भूमिका, भारत-पाकिस्तान के बीच कैसे रुका संघर्ष?
Rajasthan: सीएम भजनलाल शर्मा अब उठाने जा रहे हैं ये बड़ा कदम, कल करेंगे ऐसा
Malvani : रविवार और भी विशेष होगा! लंच में मालवणी विधि से बनाएं खट्टा-तीखा बांग्ला तिखल, रेसिपी नोट कर लें
12 मई को फूलो की तरह खिल उठेगा इन राशियों का भाग्य, मिलेगी तरक्की
Yoga : नकारात्मक विचारों से छुटकारा पाने के लिए इन योगासनों को नियमित रूप से करें और आपका जीवन तनाव मुक्त हो जाएगा