फिरोजाबाद, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । जनपद को पर्यटन का हब बनाने के उद्देश्य से रविवार को पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दो बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं की कुल लागत 6.45 करोड़ रूपये है।
इस मौके पर पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि पहली परियोजना सिरसगंज में श्री ओंकारेश्वर महादेव मंदिर का सौंदर्यीकरण है, जिसके लिये 4 करोड़ 38 लाख का बजट आवंटित किया गया है जबकि दूसरी परियोजना गाँव उमरी में जदुद्वारा स्थल से संबंधित है जिस पर 2.07 करोड़ खर्च होंगे। इन दोनों परियोजनाओं से इस क्षेत्र का न केवल धार्मिक विकास होगा अपितु यहाँ के स्थानीय लोगों को रोज़गार भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हम जनपद में पुरानी धरोहरों को संजोये, जिससे आने वाली पीढ़ियाँ इन धरोहरों से परिचित हो सके। पर्यटन मंत्री ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में जनपद के लिए पर्यटन एवं संस्कृति विभाग द्वारा कुल 31 परियोजनाएँ स्वीकृत की गई है, मैं उम्मीद करता हुँ कि यह परियोजनाएँ सिरसागंज और आस पास के क्षेत्रों के लोगों में नयी ऊर्जा लाएंगी और लोग इससे लाभान्वित होंगे।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, चेयरमैन रंजना गुरुदत्त सिंह, पूर्व चेयरमैन राम प्रकाश अग्रवाल, रागवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहें।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
ट्रेन में सरेआम लड़की ने किया इतना गंदा काम सबˈ देखते रहे किसी ने नहीं रोका देखें Video
ये साधारण सा दिखने वाला कड़ी पत्ता 15 खतरनाक बीमारियोंˈ को करता है जड़ से खत्म तरीका जान लीजिए वरना पछताएंगे
ये चमत्कारी ड्रिंक्स मोटापे को कर देंगे नो-दो-ग्यारह, जरूर पढ़ेˈ और शेयर करे
40-50 की उम्र पार कर चुके बॉलीवुड के ये दसˈ कुंवारे स्टार्स हैं हैप्पिली सिंगल कुछ ने प्यार करने के बाद भी नहीं बसाया घर
बिहार: 20 से ज्यादा बंदर और एक किसान, उसके बाद जो हुआ उसे जान कर आप सन्न रह जाएंगे