काठमांडू, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली द्वारा नेपाल-भारत के बीच रहे सीमा विवाद का मुद्दा उठाने पर चीन के राष्ट्रपति ने दो टूक जवाब दिया है। सी जिनपिंग ने ओली को साफ-साफ शब्दों में बता दिया है कि चीन का इस विषय से कोई लेना देना नहीं है।
ओली-जिनपिंग के बीच हुई द्विपक्षीय मुलाकात के दौरान इस बैठक में मौजूद रहे नेपाल के विदेश सचिव ने कहा कि चीनी राष्ट्रपति ने कहा है कि लिपुलेख नेपाल और भारत के बीच का मामला है और चीन इस विवाद में नहीं पड़ना चाहता है।
तियांजिन में मौजूद नेपाल के विदेश सचिव अमृत राई ने बताया कि चीन के राष्ट्रपति ने लिपुलेख सहित नेपाल-भारत के बीच रहे किसी भी सीमा विवाद से चीन का कोई लेना देना नहीं है और इस मसले को नेपाल तथा भारत को आपस में बैठाकर सुलझाना चाहिए।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
You may also like
पवित्र रिश्ता' की अभिनेत्री प्रिया मराठे का निधन
भगवान श्रीगणेश की गाजे बाजे के साथ निकाली गई विसर्जन यात्रा
बजाज आलियांज पॉलिसीधारकों को बड़ी राहत, मरीजों को फिर मिलेगा कैशलेस इलाज
सितंबर में लॉन्च होने जा रहीं ये धांसू गाड़ियां, Maruti से Mahindra तक ने कर ली तैयारी
श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे : पथुम निसांका ने जड़ा वनडे करियर का 7वां शतक