-चोरी की मोबाइल खेप नेपाल भेजने की थी तैयारी
पूर्वी चंपारण, 17 अप्रैल . जिले के रक्सौल में पुलिस ने चोरी के मोबाइल फोन के धंधे में संलिप्त एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है.
पुलिस ने एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जो चोरी के मोबाइल फोन नेपाल ले जाने की फिराक में थे.
पकड़े गए आरोपियों के पास से कुल 67 एंड्रॉइड मोबाइल फोन और एक काले रंग का हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद किया है.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कंगली थाना कठिया मठिया निवासी सोनेलाल साह (31), परमेश बैठा (38), मनजीत कुमार (21), बिरेन्द्र कुमार (19), फुलैची देवी (35) शामिल है.
मिली जानकारी के अनुसार सभी सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा कर रहा थे.जो दिल्ली से चलकर नरकटियागंज होते हुए रक्सौल पहुंचती है, लेकिन इस बार इसका रूट डायवर्ट कर सीधे रक्सौल पहुंचा दिया गया. योजना के अनुसार गिरोह के सदस्य नरकटियागंज में उतरकर वहां मौजूद अपने साथी की बाइक से चोरी के मोबाइल को नेपाल बॉर्डर पार कराना चाहते थे. लेकिन जब ट्रेन रक्सौल में ही रुक गई और वे वहां उतरकर मालगोदाम रोड की ओर बढ़ने लगे, तो रक्सौल रेल थाना व रेलवे सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ने इनकी संदिग्ध गतिविधियां को देख आईओसी गेट के पास और तलाशी ली, तो चोरी के 67 मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई. पूछताछ के बाद पांचों को गिरफ्तार कर लिया गया.
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने खुलासा किया कि वे दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके से चोरी के मोबाइल खरीदते थे, जिन्हें बिहार लाकर नेपाल में बेचने की योजना थी. नेपाल में चोरी के मोबाइल की डिमांड अधिक है और वहां इन मोबाइल की ट्रैकिंग भी मुश्किल होती है.रेल डीएसपी उमेश प्रसाद ने बताया कि सभी के खिलाफ रेल थाना रक्सौल में कांड संख्या 12/25, दिनांक 17 जनवरी 2025 को धारा 317(2), 317(4)/111 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है. पूछताछ के बाद आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों और नेटवर्क की तलाश में जुटी है. उल्लेखनीय है,कि चोरी के मोबाइल की IMEI नंबर बदलकर नेपाल में बेचना आसान होता है, जबकि भारत में इसका ट्रैकिक संभव है. खुफिया एजेंसी के अनुसार चोरी के इन मोबाइल फोन का इस्तेमाल फर्जी सिम, कॉल रूटिंग और देशविरोधी गतिविधियों में नेपाल से आसानी से किया जा रहा है.छापेमारी टीम में आरपीएफ इंस्पेक्टर एके चौधरी, जीआरपी इंस्पेक्टर पवन कुमार, आरपीएफ एसआई संतोष मिश्रा सहित अन्य बल शामिल थे.
—————
/ आनंद कुमार
You may also like
Fact Check: क्या अयोध्या में हवा में उड़ते दिखे हनुमान जी? जानिए वायरल वीडियो की सच्चाई
गुजरात ने टॉस जीतकर दिल्ली के खिलाफ गेंदबाजी चुनी
मोहन भागवत 80% संगठनात्मक क्षेत्र का कर चुके दौरा, यूपी चुनाव से पहले भगवा मशीनरी को एक्टिव करने की कोशिश
चेन्नई में शुरू हुईं उपनगरीय एसी इलेक्ट्रिक ट्रेनें, यात्रियों में उत्साह
बैंक पहुंचकर बोला शख्स मुझे अपने खाते का बैलेंस चेक करना है, जब चेक किया अकाउंट तो देखकर हर किसी के उड़ गए होश ⑅