– एनडीआरएफ,एसडीईआरएफ द्वारा आपदा के दौरान उपयोग होने वाले जीवन रक्षक उपकरणों की प्रदर्शनी का आयोजन किया
भोपाल, 17 अप्रैल . भारत सरकार के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए), राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार को सेंट्रल पॉवर रिसर्च इंस्टीट्यूट के सामने ,रासायनिक औद्योगिक आपदा पर मॉक अभ्यास का आयोजन किया गया. यह अभ्यास आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखने तथा जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था.
एडीएम अंकुर मेश्राम ने बताया कि भोपाल सहित प्रदेश के 10 जिलों में रासायनिक औद्योगिक आपदा पर आधारित मॉक अभ्यास आयोजित किया गया. इस ड्रिल का उद्देश्य प्रतिक्रिया रणनीतियों को परिष्कृत करना और आपदा प्रबंधन हितधारकों के बीच निर्बाध समन्वय सुनिश्चित करना था. टीमों को पूर्ण सुरक्षात्मक गियर का उपयोग करके जटिल बचाव कार्यों, त्वरित निकासी मिशनों और रासायनिक खतरे के नियंत्रण को अंजाम देते हुए देखा गया. प्रत्येक परिदृश्य को वास्तविक जीवन की आपात स्थितियों को दर्शाने के लिए डिज़ाइन किया गया था ताकि उच्च तनाव की स्थितियों में तैयारियों का परीक्षण किया जा सके.
जीवन रक्षक उपकरणों की प्रदर्शनी
एनडीआरएफ, एसडीईआरएफ, सीआईएसएफ भेल द्वाराआपदा के दौरान उपयोग होने वाले जीवन रक्षक उपकरणों की प्रदर्शनी का आयोजन किया जिसमे कोलेप्स स्ट्रकचर सर्च एन्ड रेस्क्यू मे उपयोग होने वाले उपकरण यथा विक्तिम लॉकेट कैमरा, ब्रिचिंग यूनिट, आरआरशा, रेसिपीरोकेटिंग शा, ड्रोन, पानी मे डेड बॉडी सर्च करने के लिए नवीन तकनीकी एकवा आई सोनार, बॉडी वॉर्न कैमरा आदि उपकारणों का प्रदर्शन किया गया.
तोमर
You may also like
अलीगढ़ के बहुचर्चित सास-दामाद केस में नया मोड़, पुलिस ने दोनों को छोड़ा, साथ रहने का लिया फैसला
job news 2025: बीओबी में निकली हैं कई पदों पर भर्ती, इस जॉब के लिए मिलेगी आपको लाखों में सैलेरी
₹50 में मिलेगी मजबूत पहचान! जानिए PVC Aadhaar Card कैसे मंगवाएं घर बैठे
Jio के धमाकेदार प्लान: सिर्फ ₹100 में फ्री OTT सब्सक्रिप्शन और एक्स्ट्रा डेटा, जानिए डिटेल्स
Bareilly Murder Case: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की, आत्महत्या दिखाने की कोशिश