PM Modi 75th Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 75वें जन्मदिन पर मध्य प्रदेश में रहेंगे. मध्य प्रदेश के धार जिले के भैंसोला गांव में 17 सितंबर को पीएम मोदी का कार्यक्रम तय है. इस दिन प्रधानमंत्री मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड एपेरल पार्क (PM MITRA) का भूमि पूजन करेंगे. कपास आधारित उद्योगों पर आधारित यह पार्क 6 लाख किसानों को फायदा देगा. इसके अलावा स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ करेंगे.
इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत कर उनकी पहुंच को बेहतर करना, गुणवत्तापूर्वक देखभाल और जागरूकता सुनिश्चित करना है. इसके अलावा महिलाओं के लिए कई अन्य योजनाओं की भी शुरुआत होगी.
जानिए क्या है PM मित्र पार्कपूरे देश में 7 पीएम मित्र पार्क बनाए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी के विज़न के अनुरूप यह पार्क “फार्म से फाइबर, फैक्ट्री से फैशन और विदेश” की संपूर्ण वैल्यू चैन बनायेगा. किसानों से प्राप्त कच्चा कपास उद्योगों में धागा बनेगा, वहीं से वस्त्र और परिधान तैयार होंगे और यही उत्पाद विदेशों तक जाएंगे.
इस तरह पूरी वैल्यू चैन एक ही स्थान पर पूरी होगी. यही इस पार्क की विशिष्टता होगी और अन्य पार्कों में आदर्श बनायेगी. करीब 2,158 एकड़ में विकसित हो रहा पार्क विश्व स्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित है.
PM मित्र पार्क में पानी-बिजली, सड़क सहित अन्य सभी सुविधाएंयहां 20 MLD का कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट, 10 MVA का सौर ऊर्जा संयंत्र, पानी और बिजली की पुख्ता आपूर्ति, आधुनिक सड़कें और 81 प्लग-एंड-प्ले यूनिट्स जैसी व्यवस्थाएँ विकसित की जा रही हैं.
आदर्श औद्योगिक नगर बनेगा पीएम मित्र पार्कश्रमिकों और महिला कर्मचारियों के लिए घर और सोशल फैसिलिटी इसे सिर्फ इंडस्ट्री नहीं, बल्कि आदर्श इंडस्ट्रियल टाउन बनाएंगी. निवेशकों ने भी भरोसा दिखाया है और अब तक 27 हजार 109 करोड़ रुपये के इनवेस्टमेंट प्रपोजल दिए हैं. ये निवेश लोकल लोगों के लिए नौकरियां पैदा करेंगे.
वस्त्र क्षेत्र के बड़े संगठनों और उद्योग समूहों ने यहां निवेश की इच्छा जताई है. इससे प्रदेश को इंडस्ट्रियल बूस्ट मिलेगा और एक्सपोर्ट बढ़ेगा. धार से बने कपड़े और गारमेंट्स अब ग्लोबल मार्केट में पहुंचेंगे.
कॉटन कैपिटल है MP, 40 फीसदी का योगदानभारत में जितना ऑर्गेनिक कॉटन प्रोडक्शन होता है, उसमें मध्य प्रदेश का 40 प्रतिशत हिस्सा है. पीएम मित्र पार्क किसानों, वर्कर्स, महिलाओं और युवाओं की जिंदगी बदलने वाला प्रोजेक्ट है. कपास किसान अब डायरेक्ट इंडस्ट्री से जुड़ेंगे, जिससे MP का कॉटन सिर्फ फसल नहीं, बल्कि इंडस्ट्रियल आइडेंटिटी बनेगा.
मध्य प्रदेश कॉटन प्रोडक्शन में देश के टॉप राज्यों में है. प्रदेश के मालवा इलाके के जिलों में सबसे ज्यादा कॉटन उगता है, जैसे इंदौर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, खरगौन, बड़वानी, खण्डवा और बुरहानपुर.
पिछले तीन सालों में कॉटन प्रोडक्शन अच्छा रहा है. 2022-23 में 8.78 लाख मीट्रिक टन, 2023-24 में 6.30 लाख मीट्रिक टन और 2024-25 में 5.60 लाख मीट्रिक टन प्रोडक्शन हुआ.
पीएम मित्र पार्क के लिए धार को ही क्यों चुना गया?प्रदेश के दूसरे जिलों में भी अच्छी कॉटन फसल होती है. देश में ऑर्गेनिक कॉटन में MP फेमस है. यही वजह है कि टेक्सटाइल इंडस्ट्री के लिए MP बेस्ट स्टेट है. इसी बैकग्राउंड पर धार को PM मित्र पार्क के लिए चुना गया.
महिलाओं के लिए सौगातपीएम मोदी MP ट्रिप में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान शुरू करेंगे. इसके तहत पूरे देश में 75 हजार हेल्थ कैंप आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर्स और दूसरे हेल्थ इंस्टीट्यूशंस में लगेंगे.
इनमें महिलाओं और बच्चों की स्पेशल हेल्थ जरूरतों पर फोकस होगा. सभी आंगनवाड़ियों में पोषण माह मनाया जाएगा, जो पोषण, हेल्थ अवेयरनेस और ओवरऑल वेलबीइंग को बढ़ावा देगा.
मातृ वंदना योजना की किस्त भी होगी जारीइसके अलावा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की किस्तें डायरेक्ट लाभार्थियों के अकाउंट्स में ट्रांसफर होंगी. साथ ही, पोषण माह 2025 का नेशनल लॉन्च होगा. ‘सुमन सखी’ चैटबॉट सर्विस शुरू होगी, जो महिलाओं को हेल्थ और न्यूट्रिशन की जानकारी देगी.
‘एक पेड़ मां के नाम’ कैंपेन के तहत पौधे बांटे जाएंगे. स्किन सेल स्क्रीनिंग कार्ड दिए जाएंगे और ट्राइबल एरियाज में ‘आदि सेवा पर्व’ शुरू होगा.
You may also like
अनोखी कडल थेरेपी: कैसे एक महिला ने गले लगाकर कमाई की लाखों
महादेव की कृपा से इन 5 राशियां को नौकरी और बिज़नेस में होगा जबरदस्त मुनाफा, वीडियो राशिफल में जाने आर्थिक मामलों किसे रहना होगा सावधान
रात को चोरी छुपे` प्रेमिका से मिलने पहुंचा था लड़का, दोनों मिल ही रहे थे तभी अचानक हो गया बड़ा कांड फिर…
नेपाल की अंतरिम सरकार से संतुलन की उम्मीद
मुझे सहेली के पापा` पसंद है उनके बिना मन नहीं लगता जब हम साथ होते हैं तो..