उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार (25 अक्टूबर) को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। यह मुलाकात करीब एक घंटे तक चली। सूत्रों की मानें तो इस दौरान बिहार विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश के विकास से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। योगी का यह दिल्ली दौरा सियासी हलकों में खासा चर्चा में है।
सीएम योगी का शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिलने का कार्यक्रम है। माना जा रहा है कि इन मुलाकातों में बिहार चुनाव की रणनीति को लेकर बड़े फैसले हो सकते हैं।
राष्ट्रपति से मुलाकात और राधा-कृष्ण की मूर्ति
इससे पहले, सीएम योगी ने शनिवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति को राधा-कृष्ण की खूबसूरत मूर्ति भेंट की। सूत्रों के मुताबिक, इस मुलाकात में भी बिहार चुनाव के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के विकास कार्यों पर बातचीत हुई। योगी का यह दौरा न सिर्फ राजनीतिक बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से भी अहम माना जा रहा है।
बिहार चुनाव पर योगी का फोकस
योगी आदित्यनाथ दो दिन के दौरे पर दिल्ली पहुंचे हैं। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद अब उनकी नजर बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर है। बीजेपी के लिए बिहार का चुनाव बेहद अहम है और योगी की सक्रियता इस बात का संकेत दे रही है कि पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ होने वाली मुलाकात में चुनावी रणनीति को और पुख्ता करने पर जोर दिया जा सकता है।
जेवर एयरपोर्ट का हवाई निरीक्षण
सीएम योगी ने अपने व्यस्त दौरे के बीच नोएडा में बन रहे देश के सबसे बड़े जेवर एयरपोर्ट का भी हवाई सर्वेक्षण किया। हेलीकॉप्टर से उन्होंने एयरपोर्ट की पार्किंग, कनेक्टिविटी और निर्माणाधीन टर्मिनल का जायजा लिया। इससे पहले वे एयरपोर्ट अधिकारियों के साथ बैठक भी कर चुके हैं। बता दें, केंद्रीय विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने जेवर एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए 30 अक्टूबर की तारीख तय की है, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा बाकी है और तारीख में बदलाव भी संभव है।
You may also like

टोपी, दाढ़ी, बुर्के में दिखती है दहशतगर्दी! संगीत सोम के बयान पर भड़के संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क

Delhi NCR Night Life NCR की इन 6 जगहों पर लगा` रहता है लड़के लड़कियों का जमावड़ा आधी रात तक चलती है रंगीन पार्टी

आकार पटेल / वह तीन वजहें जिनके दम पर न्यूयॉर्क मेयर पद की दहलीज पर पहुंचे हैं जोहरान ममदानी

ASEAN Summit में भारत की जय जयकार, चीन के सबसे बड़े दुश्मन ने जमकर की तारीफ, जानें क्या कहा

Weekend Ka Vaar LIVE: 2 कंटेस्टेंट्स का एविक्शन एक साथ, अपने चुलबुल पांडे का हाल पूछने आईं रज्जो सोनाक्षी सिन्हा





