समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव का सोमवार, 11 अगस्त को बैरिकेडिंग फांदना अब राष्ट्रीय ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सुर्खियां बटोर रहा है। मुद्दा था देश भर में वोटर लिस्ट में हो रही गड़बड़ियों और बिहार में SIR का।
इंडिया गठबंधन के संगठनों ने संसद से भारत निर्वाचन आयोग के दफ्तर तक मार्च निकालने का ऐलान किया था। लेकिन रास्ते में पुलिस ने उन्हें रोक लिया। पुलिस ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, केरल के वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, मैनपुरी सांसद डिंपल यादव समेत कई सांसदों को हिरासत में ले लिया।
इससे पहले भारत निर्वाचन आयोग की तरफ जाते हुए एक जगह पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा रखी थी। पुलिस से थोड़ी नोंकझोंक हुई और इसी बीच सपा चीफ अखिलेश यादव ने बैरिकेडिंग फांद दी। उनके इस कदम से सपा और अन्य विपक्षी दलों के नेताओं के हौसले और बुलंद हो गए। अखिलेश के बाद कई और सांसदों ने भी बैरिकेडिंग पार की।
अखबार ने क्या लिखा?अखिलेश यादव द्वारा बैरिकेडिंग फांदने की तस्वीर को अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स में भी प्रमुख जगह मिली है। न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर- ‘Hundreds of Indian Lawmakers Detained at a Protest Claiming Vote Rigging’ में दिल्ली में हुए पूरे घटनाक्रम पर विस्तार से चर्चा की गई है। इस खबर में अखिलेश की बैरिकेडिंग फांदते हुए तस्वीर लगाई गई है। अखबार की वेबसाइट पर प्रकाशित इस रिपोर्ट में अंदर रायबरेली सांसद राहुल गांधी की भी तस्वीर शामिल है।
सपा चीफ अखिलेश ने खुद भी बैरिकेडिंग फांदने की तस्वीरें सोशल मीडिया साइट एक्स पर शेयर की हैं। उन्होंने लिखा कि अपने हक़ और इंसाफ की ख़ातिर लड़ेंगे अब ज़ुल्मों की हर बंदिश हम पार करेंगे!
You may also like
नहाने के दौरान तालाब में डूबी तीन किशोरियां, दो की मौत
चुनाव आयोग के तलब पर बुधवार दिल्ली जाएंगे पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव मनोज पंत
पैसे के विवाद व्यवसायी नीरज का अपहरण के बाद हुई हत्या,6 गिरफ्तार
एनटीपीसी कहलगांव अस्पताल ने सर्पदंश से पीड़ित बच्ची को दिया जीवनदान
बिहार में नाबार्ड के सहयोग से ग्रामीण सड़कों को मिली रफ्तार, 4,822 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों पर फर्राटा भर रहे वाहन