राकेश पांडेय, अयोध्या। रामनगरी अयोध्या के मसौधा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में एक एमबीए छात्रा के साथ अभद्र व्यवहार का सनसनीखेज मामला सामने आया है। छात्रा ने वहां तैनात डॉक्टर और फार्मासिस्ट पर मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने के लिए रिश्वत मांगने और उसके साथ बदतमीजी करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने इस घटना की शिकायत अधीक्षक को पत्र लिखकर और ऑनलाइन शिकायत पोर्टल (आईजीआरएस) पर दर्ज की है।
क्या है पूरा मामला?अयोध्या के नगर कोतवाली क्षेत्र के पहाड़गंज, देव नगर कॉलोनी की रहने वाली जान्हवी मौर्या, महर्षि महेश योगी रामायण विश्वविद्यालय में एमबीए की छात्रा हैं। विश्वविद्यालय ने उन्हें मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने के लिए कहा था। इसके लिए जान्हवी मसौधा सीएचसी पहुंचीं। पर्चा कटवाने के बाद वह कक्ष संख्या पांच में गईं, जहां डॉक्टर और फार्मासिस्ट मौजूद थे। आरोप है कि दोनों ने अपना नाम बताने से इनकार कर दिया और कहा कि बाहर बोर्ड पर नाम लिखा है।
रिश्वत का दबाव और अभद्रताजान्हवी का कहना है कि डॉक्टर और फार्मासिस्ट ने उनसे मेडिकल सर्टिफिकेट जल्दी बनाने के लिए “सुविधा शुल्क” मांगा। जब जान्हवी ने रिश्वत देने से मना किया और कहा कि वह सभी जरूरी जांच कराने को तैयार हैं, तो उन्हें अनावश्यक रूप से एचआईवी और आरबीसी जैसी जांचें कराने के लिए लिख दिया गया। हैरानी की बात यह है कि मेडिकल फॉर्म में ऐसी जांचों का कोई कॉलम ही नहीं था।
शिकायत पर डांट और धमकीजब जान्हवी ने इस अनुचित मांग की शिकायत करने की कोशिश की, तो उनके साथ और भी बुरा व्यवहार किया गया। आरोप है कि डॉक्टर और फार्मासिस्ट ने उन्हें डांटकर भगा दिया और अभद्र तरीके से कहा, “कहीं और जाकर सर्टिफिकेट बनवा लो, यहां तुम्हारा काम कभी नहीं होगा। चाहे जितनी शिकायत कर लो, हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।” इतना ही नहीं, उन्होंने धमकी दी कि उनके कहने पर किसी भी विभाग में जान्हवी का मेडिकल सर्टिफिकेट नहीं बनेगा।
अब आगे क्या?इस घटना ने अयोध्या के स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जान्हवी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अधीक्षक को लिखित शिकायत दी है और आईजीआरएस पोर्टल पर भी अपनी बात रखी है। अब देखना यह है कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है और क्या जान्हवी को इंसाफ मिल पाता है।
You may also like
रूस के कामचटका तट पर आया 7.4 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी
नेपाल में जेन-जी आंदोलन से भारी नुकसान, 21 अरब नेपाली रुपए का रिकॉर्ड बीमा क्लेम
जिस बुलडोजर से गिराओगे हमारा कार्यालय, उसी से तुम्हारे स्मारक गिरवाएंगे… अखिलेश की धमकी
Tata Punch EV बनाम Mahindra XUV400 EV – कीमत, रेंज, फीचर्स और तुलना 2025
WATCH: श्रीलंका के Dunith Wellalage पर टूटा दुखों का पहाड़, अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान पिता का हुआ निधन