Next Story
Newszop

जेल में पार्टनर संग बना सकेंगे शारीरिक संबंध, बने स्पेशल रूम्स, पर खुला रखना होगा दरवाजा

Send Push

image

इटली की जेलों की हालत बेहद खराब है। हाल ही में यहां एक नया प्रयोग किया है। यहां जेल के अंदर ही पार्टनर के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए स्पेशल रूम्स बनाए गए हैं। इटली की अदालतों का मानना है कि कैदी जेल से बाहर रहने वाले अपने पार्टनर के साथ अंतरंग पल बिता सकते हैं।

ALSO READ:

यह पहल इटली की संवैधानिक अदालत के उस ऐतिहासिक फैसले के बाद शुरू हुई है, जिसमें अदालत ने माना कि कैदियों को अपने जीवनसाथी या पार्टनर के साथ निजी मुलाकातों का अधिकार होना चाहिए और ऐसे पलों में जेल प्रहरी की निगरानी नहीं होनी चाहिए।

कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद जेलों में इन रूम्स का निर्माण किया गया है। पिछले सप्ताह न्याय मंत्रालय ने दिशा-निर्देश जारी किए थे। निर्देश में कहा गया था कि अंतरंग मुलाकात के दौरान रूम का दरवाजा खुला रखना जरूरी है। यह नई व्यवस्था केंद्रीय इटली के उम्ब्रिया क्षेत्र की टर्नी जेल में शुरू की गई है। यहां एक कैदी ने अपनी महिला साथी से एक विशेष कमरे में मुलाकात की।

इटली की जेलें कैदियों की भीषण भीड़ से जूझ रही हैं। देश की जेलों में कुल 62 हजार कैदी हैं। यह जेलों की कुल क्षमता से 21 प्रतिशत अधिक है। यूरोप में इटली की जेलों का हाल सबसे बुरा है। यहां आत्महत्याओं की दर में भी बढ़ोतरी हुई है। इनपुट एजेंसियां Edited by: Sudhir Sharma

Loving Newspoint? Download the app now