बिहार के रहने वाले 1981 बैच के भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी ओम प्रकाश रविवार को बेंगलुरु स्थित अपने आवास में मृत पाए गए थे। उनका शव एचएसआर लेआउट स्थित उनके 3 मंजिला आवास के भूतल पर खून से लथपथ मिला। सूत्रों ने कहा कि तीखी बहस के बाद पल्लवी ने प्रकाश के चेहरे पर मिर्च पाउडर फेंक दिया था।ALSO READ:
सूत्रों ने बताया कि प्रकाश जलन के कारण इधर-उधर भागने लगे, तभी पल्लवी ने उन पर चाकू से कई वार किए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने दावा किया कि इसके बाद पल्लवी ने अपने दोस्त को वीडियो कॉल किया और कहा कि मैंने राक्षस को मार दिया है। सूत्रों के अनुसार दंपति के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था।ALSO READ:
यह भी बताया जा रहा है कि इस अपराध के पीछे की एक वजह कर्नाटक के दांदेली में स्थित एक जमीन को लेकर विवाद भी था। पल्लवी ने कुछ महीने पहले एचएसआर लेआउट पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। सूत्रों ने दावा किया कि जब वहां के पुलिसकर्मियों ने उसकी बात नहीं मानी तो उसने पुलिस थाने के सामने धरना दिया था। जांच में यह भी पता चला है कि पल्लवी को 'सित्जोफ्रेनिया' (एक गंभीर किस्म का मानसिक विकार) नामक बीमारी थी और वह उसकी दवा भी ले रही थी। प्रकाश बिहार के चंपारण के मूल निवासी थे। उन्हें 1 मार्च 2015 को कर्नाटक का पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया था।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta
You may also like
बॉयज हॉस्टल के रूम में रंगे हाथों पकड़ाए शिक्षक-शिक्षिका, दोनों पर गिरी गाज ι
गंगा किनारे घूम रही जवान महिलायें.. सूटकेस खोला तो मचा कोहराम-दौड पडी पुलिस ι
गंगा स्नान के दौरान युवक की डूबने से मौत, नाविकों ने किया बचाने का प्रयास
वक्फ संशोधित अधिनियम : मनमानी करने वालों पर लगेगा अंकुश, आएगी पारदर्शिता : दानिश अंसारी
आईपीएल 2025 : गुजरात टाइटंस ने केकेआर को 39 रनों से हराया, दर्ज की छठी जीत